PM Modi on INDIA Alliance : द्वारका में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- ‘HC ने INDI गठबंधन को बहुत बड़ा तमाचा मारा है’

PM Modi on INDIA Alliance: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को दिल्ली के द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में दूसरी रैली की।

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 08:39 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 08:39 PM IST

PM Modi on INDIA Alliance ; नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को दिल्ली के द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में दूसरी रैली की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे पहली जनसभा को संबोधित किया था। मंच पर पीएम मोदी के पहुंचने के बाद समर्थकों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

read more : Congress on Akshay Kanti Bam : ‘अक्षय कांति बम फरार’..! बीजेपी दे रही संरक्षण, कांग्रेस ने की आरोपों की बौछार 

पीएम मोदी का बड़ा दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका की जनसभा में यह दावा किया कि पांच चरणों की वोटिंग ने देश में भारतीय जनता पार्टी-एनडीए की एक मजबूत सरकार पक्की कर दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का मूड क्या है, ये देश देख रहा है। अब तक 400 से ज्यादा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है, पांच चरणों में जिस तरह से वोटिंग हुई है उससे साफ है कि देश में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है।

पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा

पीएम मोदी ने कहा कि कोलकाता HC ने INDI गठबंधन को बहुत बड़ा तमाचा मारा है। 2010 से जारी सारे OBC प्रमाणपत्र रद्द कर दिए हैं। पश्चिम बंगाल की सरकार ने मुसलमानों को OBC प्रमाणपत्र दे दिए थे। मुसलमान वोट बैंक के लिए मुसलमानों को OBC प्रमाणपत्र दे दिए थे। यह वोटबैंक, तुष्टीकरण की राजनीति हर हद पार कर रही है।

 

पीएम मोदी ने कहा.’आज कांग्रेस के शहजादे ने एक बहुत बड़ा सच स्वीकार कर लिया, उन्होंने मान लिया है कि उनकी दादी, उनके पिताजी और उनकी माताजी के समय जो सिस्टम बना, वो दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को घोर विरोधी रहा है। कांग्रेस के इसी सिस्टम ने एससी-एसटी-ओबीसी की कितनी ही पीढ़ियों को तबाह किया है।’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp