महासमुंद में पेड़ से लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश
महासमुंद में पेड़ से लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश
महासमुंद जिले के तुमगांव थानाक्षेत्र के लहंगर-खडसा मार्ग पर एक प्रेमी युगल की फांसी पर लटकी लाश मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गयी। आपको बता दे कि ग्राम पिरदा के कुछ ग्रामीण बीती रात मडई मेला देखने गये थे और आज सुबह कार्यक्रम देख कर वापस आ रहे थे। तभी रास्ते मे प्रेमी युगल दुपट्टे मे लटके मिले।
गाॅड, सेक्स और ट्रुथ का ट्रेलर रीलिज, सेक्स पर बेबाक बात कर रही पाॅर्न स्टार मिया
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतको को नीचे उतारा। दोनो मृतको की पहचान हो गयी है। मृतक लडका हरिओम वैष्णो उम्र 19 वर्ष निवासी सिरपुर व मृतक युवती ममता साहू उम्र 18 वर्ष सुकुलबाय निवासी के रुप में हुई। प्रेमी युगल ने किस कारण से आत्महत्या की है इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी रही है ।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



