जाने क्यों काले कपड़े पहनकर कल प्रदर्शन करेगी मध्यप्रदेश कांग्रेस ?

जाने क्यों काले कपड़े पहनकर कल प्रदर्शन करेगी मध्यप्रदेश कांग्रेस ?

  •  
  • Publish Date - November 7, 2017 / 07:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

भोपाल। 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा वाले दिन को कांग्रेस पूरे मध्य प्रदेश में काला दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भोपाल में मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।

 

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में महिला से अमानवीयता, पति को कंधों पर बिठाकर पूरे गांव में घुमवाया

बावरिया के प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पार्टी का ये पहला बड़ा आयोजन है जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसी हल्ला बोलेंगे। भोपाल में कई कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से लेकर रोशनपुरा तक काले कपड़े पहनकर रैली निकालेंगे।

ये भी पढ़ें- भावांतर के भंवर में फंसी मध्यप्रदेश सरकार, लेगी 5 हजार करोड़ का कर्ज

 

खास बात ये है कि कांग्रेस जो सभा का आयोजन करेगी उसमें आर्थिक मामलों के जानकारों को भी बुलाया गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए है कि सभी जिला मुख्यालयों पर मोदी सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, आमसभाएं, कैंडल मार्च और पत्रकार वार्ता आयोजित की जाए। 

 

ये भी पढ़ें- भोपाल एयरपोर्ट पर युवती के बैग से मिले कारतूस

 

वेब रिपोर्ट, IBC24