अनलॉक 2 की नई गाइडलाइन जारी, होटल-रेस्टोरेंट..जिम और शॉपिंग मॉल..धार्मिक स्थल खुलेंगे, विवाह में 50 की अनुमति…देखें
अनलॉक 2 की नई गाइडलाइन जारी, होटल-रेस्टोरेंट..जिम और शॉपिंग मॉल..धार्मिक स्थल खुलेंगे, विवाह में 50 की अनुमति...देखें
भोपाल। मध्यप्रदेश में अनलॉक 2 की नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है, जारी गाइडलाइन के अनुसार अब होटल-रेस्टोरेंट्स को 50% क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए गए हैं, अब जिम और शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे। धार्मिक स्थल खुलेंगे लेकिन एक समय में केवल 6 लोगों को अनुमति होगी।
ये भी पढ़ें: 3 राज्यों से बसों के परिवहन पर लगी रोक हटाई गई, कोरोना गाइडलाइन के तहत होगा बसों का संचालन
वहीं शादी-विवाह कार्यक्रम में 50 लोग शामिल हो सकेंगे, लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन को शामिल होने वालों की सूची देनी होगी, अंतिम संस्कार में 10 लोग शामिल हो सकेंगे, वहीं रविवार का टोटल लॉकडाउन जारी रहेगा। गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज 27 मरीजों की मौत, आज इतने नए मरीजों क…
इधर ग्वालियर, में परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए 3 राज्यों से बसों के परिवहन पर लगे प्रतिंबध को हटा लिया है, अब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और राजस्थान से जाने वाली बसों से प्रतिबंध हटा लिया गया है। जानकारी के अनुसार इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के तहत बसों का संचालन किया जाएगा, हालाकि महाराष्ट्र से अभी प्रतिबंध नहीं हटाया गया है, बस परिवहन पर 15 अप्रैल से कोरोना संक्रमण के कारण रोक लगी थी, परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने यह आदेश जारी किया है।

Facebook



