शिव नवरात्रि के चौथे दिन महाकाल का हुआ छबीना श्रृंगार,भक्तों में उत्साह

शिव नवरात्रि के चौथे दिन महाकाल का हुआ छबीना श्रृंगार,भक्तों में उत्साह

  •  
  • Publish Date - February 27, 2019 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल कि नगरी उज्जैन में इन दिनों शिव नवरात्रि की धूम है । शिव नवरात्रि के चौथे दिन आज महाकाल को छबीना श्रृंगार से सजाकर दूल्हा बनाया गया है। बता दें कि महाकाल के दरबार में विवाह का उत्सव मनाया जा रहा है।

ज्ञात हो कि उज्जैन में शिव नवरात्रि उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। नौ दिनों तक बाबा महाकाल का अलग-अलग रूपों में श्रंगार किया जाता है। इस श्रंगार का मुख्य उद्देश्य बाबा को दुल्हे के रूप में तैयार करना होता है। जिस प्रकार शादी से पहले दुल्हे को तैयार किया जाता है उसी प्रकार की रस्में बाबा महाकाल के साथ हो रही है। आज बाबा को विशेष रूप से छबिना श्रंगार से श्रंगारित किया गया है। यहाँ बाबा का रोजाना विभिन्न रूपों में श्रंगार हो रहा है और महाशिवरात्रि पर महाकाल की शादी की जाएगी।