महाराष्ट्र: 21जिलों में जून के पहले दस दिन में काफी बारिश

महाराष्ट्र: 21जिलों में जून के पहले दस दिन में काफी बारिश

  •  
  • Publish Date - June 11, 2021 / 12:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

मुबंई,11 जून (भाषा) महाराष्ट्र के 36 में से 21 जिलों में एक से 10जून के बीच 60 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक से 10 जून के बीच इन जिलों में ‘‘काफी अधिक’’ बारिश हुई जो इस अवधि के औसत से साठ प्रतिशत अधिक है। मुंबई के अलावा तटीय जिले ठाणे, रायगढ और पालगढ़ भारी बारिश वाले जिलों में शामिल हैं। रत्नागिरि ,बुलढ़ाना,नागपुर और भंडारा में ‘अधिक’ वर्षा हुई वहीं आठ जिलों में सामान्य वर्षा हुई।

मध्य महाराष्ट्र के अकोला और लातूर केवल दो जिले ऐसे हैं जहां कम वर्षा हुई। आईएमडी पुणे के वरिष्ठ वैज्ञानिक के एस होसालिकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इनमें से अधिकतर मॉनसून पूर्व वर्षा थी ‘‘लेकिन इनकी तीव्रता अधिक थी और इस दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ी और बिजली चमकी।’’

मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग केन्द्र ने शनिवार को कुछ स्थानों पर ‘‘ तेज से काफी तेज’’ और कोंकण तथा गोवा के दूर दराज के इलाकों में ‘‘बेहद भारी’’ बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

भाषा

शोभना माधव

माधव