महाराष्ट्र: भाजपा नेता पंकजा मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र: भाजपा नेता पंकजा मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - April 29, 2021 / 10:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

औरंगाबाद, 29 अप्रैल (भाषा) भाजपा नेता और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और पृथक-वास में हैं।

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव ने ट्विटर पर कहा, “ मेरी कोरोना वायरस जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं पृथक-वास में हूं और सभी ऐहतियात बरत रही हूं। मैं बहुत से कोरोना पीड़ितों और उनके परिवारों से मिली थी, मुझे वहीं से संक्रमण हुआ होगा।”

मुंडे ने उनके संपर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने की अपील की है।

पूर्व में दो बार कोविड-19 से ग्रस्त हो चुके सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे ने अपनी चचेरी बहन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने ट्वीट किया, “मैंने दो बार इस वायरस का सामना किया है। चिकित्सक के परामर्श पर उपचार शुरू करें और परिवार के अन्य लोगों की भी जांच कराएं।”

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश