अल्ट्राटेक सीमेंट का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 35.24 प्रतिशत बढ़कर 2,258.58 करोड़ रुपये

अल्ट्राटेक सीमेंट का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 35.24 प्रतिशत बढ़कर 2,258.58 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 05:18 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 05:18 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 35.24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,258.58 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 1,670.10 करोड़ रुपये रहा था।

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय 9.41 प्रतिशत बढ़कर 20,418.94 करोड़ रुपये रही। यह वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 18,662.38 करोड़ रुपये थी।

जनवरी-मार्च तिमाही में अल्ट्राटेक का कुल खर्च 6.67 प्रतिशत बढ़कर 17,381.09 करोड़ रुपये रहा।

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी की कुल आय जनवरी-मार्च तिमाही में 9.42 प्रतिशत बढ़कर 20,554.55 करोड़ रुपये रही।

अल्ट्राटेक सीमेंट का बीते वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 38.05 प्रतिशत बढ़कर 7,003.96 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 5,073.40 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2023-24 में कुल आय 12.21 प्रतिशत बढ़कर 71,525.09 करोड़ रुपये रही।

भाषा निहारिका रमण

रमण