मां को बचाने एक के बाद एक तीन बेटियां नदी में डूबीं, पिता ने भी गंवाई जान, 5 की मौत

मां को बचाने एक के बाद एक तीन बेटियां नदी में डूबीं, पिता ने भी गंवाई जान, 5 की मौत

मां को बचाने एक के बाद एक तीन बेटियां नदी में डूबीं, पिता ने भी गंवाई जान, 5 की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: February 21, 2021 4:02 pm IST

पुणे, 21 फरवरी (भाषा) पुणे के मुलशी तहसील में रविवार की सुबह नदी में डूबने से एक दंपति और उनकी तीन बेटियों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
Read More: MBBS छात्र बन गया ठग! BSP में नौकरी लगाने के नाम पर लगाया लाखों का चूना, चढ़ा पुलिस के हत्थे

एक अधिकारी ने बताया कि घटना कोलवान गांव के नजदीक हुयी जो जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर पौड थाने के तहत आता है।

मृतकों की पहचान शंकर लायगुडे (38), उनकी पत्नी पूर्णिमा (38) और बेटियां अर्पिता (20), अंकिता (13) और राजश्री (12) के तौर पर हुई है।
Read More: एक ही दिन में 25 कोरोना मरीजों की मौत, इस प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 6971 नए संक्रमितों की पुष्टि

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्णिमा कपड़े धोते समय नदी में गिर गई। उसे बचाने के लिए तीनों बेटियां एक के बाद एक नदी में कूद पड़ीं लेकिन उसे नहीं बचा पाईं। बचाने के क्रम में उनके पिता शंकर भी डूब गए। पांचों शवों को बाहर निकाल लिया गया है।’’

 


लेखक के बारे में