महाराष्ट्र सरकार वरवर राव को नानावती अस्पताल भेजने पर सहमत

महाराष्ट्र सरकार वरवर राव को नानावती अस्पताल भेजने पर सहमत

महाराष्ट्र सरकार वरवर राव को नानावती अस्पताल भेजने पर सहमत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: November 18, 2020 10:12 am IST

मुंबई, 18 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार कथित एल्गार परिषद-माओवादी जुड़ाव मामले में आरोपी कवि-कार्यकर्ता वरवर राव को इलाज के लिए 15 दिनों तक मुंबई में नानावती अस्पताल में स्थानांतरित करने पर बुधवार को सहमत हो गयी।

न्यायाधीश एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति माधव जमादार की पीठ के दखल के बाद राज्य ने कहा कि ‘विशेष मामले’ के तौर पर वह राव (81) को नवी मुंबई में तलोजा जेल से नानावती अस्पताल में स्थानांतरित करेगी।

राज्य सरकार के वकील दीपक ठाकरे ने अदालत को बताया कि उन्हें महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से निर्देश मिल गया है। वकील ने कहा कि देशमुख ने बताया है कि राव को नानावती अस्पताल भेजने पर राज्य को कोई आपत्ति नहीं है ।

 ⁠

राव ने ‘बिगड़ती तबीयत’ के मद्देनजर एक जमानत याचिका और रिट याचिका दायर कर उन्हें तुरंत मुंबई में नावावती अस्पताल भेजने का अनुरोध किया था।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में