महाराष्ट्र सरकार सुनिश्चित करेगी कि असंगठित रूप से कुक्कुट पालन में लगे लेागों को भी बीमा लाभ मिले:मंत्री

महाराष्ट्र सरकार सुनिश्चित करेगी कि असंगठित रूप से कुक्कुट पालन में लगे लेागों को भी बीमा लाभ मिले:मंत्री

  •  
  • Publish Date - January 12, 2021 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

मुम्बई, 12 जनवरी (भाषा) कुक्कुट क्षेत्र के समक्ष बर्ड फ्लू के खतरे के बीच महाराष्ट्र के पशुपालन मंत्री सुनील केदार ने मंगलवार को कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र ही कदम उठायेगी कि कुक्कुट पालन में लगे असंगठित लोगों को बीमा का लाभ मिले।

मंत्री ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि राज्य सरकार के आगामी बजट में इस बारे में विशेष उल्लेख होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ विभाग के मंत्री के तौर पर मैंने जो पता किया है, वह यह है कि बीमा कंपनियां कुक्कुट कारोबार में लगे संगठित लोगों को ही, न कि असंगठित लोगों को सेवा देती हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य सरकार बीमा योजनाएं (कुक्कुट कारोबार कर रहे असंगठित लोगों में) आखिरी व्यक्ति तक ले जाने के लिए शीघ्र कदम उठाएगी।’’

मंत्री ने कहा कि सोमवार को बर्ड फ्लू पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के दौरान यह विषय उठा था।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा