महाराष्ट्र : लातूर में ट्रांसजेंडर दोस्त की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र : लातूर में ट्रांसजेंडर दोस्त की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र : लातूर में ट्रांसजेंडर दोस्त की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: December 12, 2020 2:28 pm IST

लातूर, 12 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में पिछले हफ्ते एक ट्रांसजेंडर पर हुए हमले और इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया हदगांव तहसील के रहने वाले 21 वर्षीय सुदर्शन सूर्यवंशी और चाकुर निवासी व आरोपी सुनील राठौड़ के बीच संबंध था और वह इस संबंध को खत्म करना चाहता था, जिसे लेकर दोनों की मंगलवार को लड़ाई हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘राठौड़ ने सूर्यवंशी को डंडे से मारा और फरार हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने बाद में सूर्यवंशी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। इसके बाद राठौड़ को गिरफ्तार किया गया।’’

 ⁠

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में