Thane Mob attack 2021 : ठाणे में भीड़ के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल

Thane Mob attack 2021 : ठाणे में भीड़ के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल

Thane Mob attack 2021 : ठाणे में भीड़ के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: July 4, 2021 5:23 am IST

Thane Mob attack 2021

ठाणे, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना भिवंडी कस्बे के कसाई वाड़ा में शुक्रवार को उस समय हुई, जब गुजरात पुलिस और भिवंडी अपराध शाखा की संयुक्त टीम सादी वर्दी में जमील कुरैशी (38) की तलाश में पहुंची थी। कुरैशी के खिलाफ पड़ोस के राज्य में वलसाड पुलिस ने कई अपराधिक मामले दर्ज किए थे।

भिवंडी क्षेत्र के उपायुक्त योगेश चव्हाण ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए, कुरैशी चौथे तल पर बने अपने मकान की खिड़की से कूद गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग बाहर आ गए और आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसकी जान ली। अधिकारी ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की।

 ⁠

कुछ वीडियो में कई पुरुष और महिलाएं पुलिसकर्मियों को पीटते हुए और उनपर पथराव करते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

चव्हाण ने बताया कि भिवंडी पुलिस टीम के एक उपनिरीक्षक और दो कॉन्स्टेबल इस घटना में घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। निजामपुरा पुलिस ने दोषियों की पहचान कर ली है और लोक सेवक को अपनी ड्यूटी करने से रोकने के लिए दंगे, हमले या आपराधिक बल का प्रयोग करने और गलत तरीके से रोकने समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया, “यह संवेदनशील इलाका है, इसलिए पुलिस कानून-व्यवस्था को बरकरार रखते हुए उचित कार्रवाई करेगी। इलाके में स्थिति नियंत्रण में है।”

भाषा

नेहा सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.