महाराष्ट्र परिवहन निगम की परीक्षार्थियों के खातिर अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था

महाराष्ट्र परिवहन निगम की परीक्षार्थियों के खातिर अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था

महाराष्ट्र परिवहन निगम की परीक्षार्थियों के खातिर अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: October 1, 2020 11:53 am IST

मुम्बई, एक अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने महाराष्ट्र में एक से नौ अक्टूबर तक होने वाली साझा प्रवेश परीक्षा (सीईटी) में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों के लिए 1500 अतिरिक्त बसें चलाना शुरू की हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

निगम की एक विज्ञप्ति के अनुसार मुम्बई में उसके केंद्रीय कार्यालय ने राज्य भर में अपने स्थानीय कार्यालयों को अतिरिक्त बसें चलाने का निर्देश दिया ।

महाराष्ट्र सरकार अभियांत्रिकी और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए यह साझा प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रही है।

 ⁠

विज्ञप्ति के मुताबिक यह परीक्षा एक अक्टूबर से लेकर नौ अक्टूबर तक सुबह और दोपहर की पालियों में होगी और उसके लिए विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए जिलावर संख्या के आधार पर अतिरिक्त बसें चलायी जाएंगी।

निगम ने कहा कि पहले चरण में 63,284 विद्यार्थी सीईटी की परीक्षा देंगे।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में