महाराष्ट्र को यदि कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना करना पड़ा तो भाजपा जिम्मेदारी होगी: सत्तार
महाराष्ट्र को यदि कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना करना पड़ा तो भाजपा जिम्मेदारी होगी: सत्तार
औरंगाबाद, 28 नवम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के राजस्व राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार ने कोविड-19 महामारी के बीच सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए भाजपा की निंदा की है।
पढ़ें- वाहन चेकिंग में 17 लाख की अवैध शराब जब्त, चालक सहित तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा
सत्तार ने शुक्रवार को नांदेड़ में पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से राज्य प्रभावित होता है, तो इसके लिए भाजपा जिम्मेदार होगी। भाजपा लोगों को (विरोध के लिए) इकट्ठा करके राजनीति कर रही है।’’
उन्होंने इस समय पुराने प्रारूप में लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया।
पढ़ें- अक्षय कुमार के साथ ‘बच्चन पांडे’ में नजर आएंगे अरशद…
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा विरोध और मोर्चा के लिए लोगों को इकट्ठा कर रही है। यदि यह जारी रहता है और यदि महाराष्ट्र को कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना करना पड़ता है, तो इसके लिए भाजपा जिम्मेदार होगी।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हाल में हुई बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा का नाम लिए बगैर इस मुद्दे को उठाया था कि ‘‘कुछ पार्टियां’’ कोविड-19 महामारी के समय विरोध प्रदर्शन कर रही है।
पढ़ें- वाहन चेकिंग में 17 लाख की अवैध शराब जब्त, चालक सहित तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा

Facebook



