नहीं होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम, कोरोना के कारण इस राज्य सरकार ने लिया फैसला
नहीं होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम, कोरोना के कारण इस राज्य सरकार ने लिया फैसला
मुंबई, (भाषा) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी से उपजे हालात के मद्देनजर इस साल 10वीं और 12वीं की राज्य बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Read More News: पैसे दो मनचाही डिग्री लो…सर्वपल्ली राधाकृष्णन यूनिवर्सिटी पर लगा डिग्री बेचने का आरोप
राहत एवं पुनर्वास मंत्री वडेट्टीवार ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं की राज्य बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।
उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के नाम अपने पिछले संबोधन के दौरान इसके संकेत दे दिये थे। आज औपचारिक निर्णय लिया गया।”
गौरतलब है कि दो दिन पहले केन्द्र ने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए 12वीं की सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं।
Read More News: कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए 70 प्रतिशत लोगों में मानसिक रोग के लक्षण, कोरोना कंट्रोल रूम में लगी मनोचिकित्सक की ड्यूटी
महाराष्ट्र में इससे पहले कोविड-19 मामलों में वृद्धि के चलते 10वीं कक्षा की (एसएससी) बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं, लेकिन इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया था।
मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने परीक्षाएं रद्द करने का विरोध किया, लेकिन मुख्यमंत्री ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य संबंधित अधिकारियों से साथ बैठक में परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया।
Read More News: कहीं नंगे पांव कलश यात्रा, तो कहीं हवन-पूजन, कोरोना से मुक्ति के लिए माता को जल चढ़ा रहीं महिलाएं
इसके बाद , स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि उनका विभाग छात्रों की आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली और सीआईटी (दाखिल के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा) तथा अन्य परीक्षाओं की नीति के संबंध में जल्द ही घोषणा करेगा।
Read More News: अपनों के सवाल…सरकार लेगी संज्ञान…कांग्रेस विधायकों के सवाल पर सरकार कब संज्ञान लेगी?
गायकवाड़ ने एक वीडियो संदेश में कहा, ”महाराष्ट्र सरकार ने आज 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की है। स्कूली शिक्षा विभाग छात्रों की आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली और सीआईटी (दाखिल के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा) तथा अन्य परिक्षाओं की नीति के संबंध में जल्द ही घोषणा करेगा।”
Read More News: जूडा की हड़ताल…क्या कर रही सरकार…जूडा के ऐलान के बाद सरकार क्या कदम उठाएगी?

Facebook



