मलेरिया स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सेवा समाप्त करने पर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
मलेरिया स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सेवा समाप्त करने पर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 800 संविदा मलेरिया स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के फरमान पर नाराजगी देखी जा रही है.. सरकार से नाराज कर्मचारियों ने आज भोपाल में PCC दफ्तर पहुंचकर कांग्रेस नेताओँ से मुलाकात की.. और दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के आदेश की प्रतियां भी जलाईं..इन्होंने सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
सरकार के आदेश से नाराज कर्मचारियों ने संविदा एमपी डब्ल्यू मलेरिया एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलन छेड़ रखा है.. कर्मचारियों के मुताबिक वो अपनी बात सीएम, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री से भी रख चुके हैं.. इसके बाद भी सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। इधर, युवक कांग्रेस ने भी ऐलान किया है कि वो हर कदम पर संविदा मलेरिया कर्मचारियों के साथ हैं।

Facebook



