महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में आदमखोर बाघ पकड़ा गया
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में आदमखोर बाघ पकड़ा गया
चंद्रपुर, 27 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में वन विभाग ने मंगलवार को पिछले 21 महीनों में कम से कम आठ लोगों को मार डालने वाले एक आदमखोर बाघ को पकड़ लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चंद्रपुर क्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक एन आर प्रवीण ने बताया कि चंद्रपुर क्षेत्र के मध्य चंदा डिवीजन के अंतर्गत रजुरा वन विभाग ने आरटी-1 नाम के बाघ को पकड़ा।
उन्होंने कहा,यह बाघ जनवरी 2019 से अब तक आठ लोगों और 25 मवेशियों को मार चुका है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘खंड संख्या 179 में रेलवे पुल के नीचे बाघ को पकड़ने के लिए एक विशेष जाल लगाया गया था। विशेषज्ञों की एक टीम मौके पर पहुंची और जानवर को ट्रैंक्वालाइजर देकर बेहोश कर दिया।
भाषा
शुभांशि उमा
उमा

Facebook



