रंजिश में बम से किए गए हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल | Man seriously injured in bomb attack in Saheb

रंजिश में बम से किए गए हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

रंजिश में बम से किए गए हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

रंजिश में बम से किए गए हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: May 24, 2021 10:24 am IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 24 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के रायपुर कलां गांव में रविवार रात रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर कथित रूप से देसी बम से हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सोमवार को बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर कलां गांव के निवासी विनय उर्फ विनई (38) के घर रविवार रात गांव के आशीष सिंह, मल्ले सिंह व धीरेन्द्र सिंह मोटरसाइकिल से पहुंचे और किसी बात पर कहा सुनी होने पर वे उसपर देसी बम से हमला कर फरार हो गए।

देसी बम के हमले से विनय गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्रयागराज भेज दिया।

पुलिस ने आशीष सिंह सहित तीनों आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान

लेखक के बारे में