दो साल के बच्चे की हत्या के मामले में मौसेरी बहन पर मामला दर्ज

दो साल के बच्चे की हत्या के मामले में मौसेरी बहन पर मामला दर्ज

दो साल के बच्चे की हत्या के मामले में मौसेरी बहन पर मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: October 18, 2020 6:30 pm IST

मथुरा, 18 अक्तूबर (भाषा) जिले में गुरुवार की शाम एक किशोरी ने अपने दो वर्षीय मौसेरे भाई की कथित रूप से हाथों की नसें काटकर खुद की भी हाथों की नसें काट लीं। बच्चे की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं युवती का इलाज किया जा रहा है और उसे होश नहीं आया है।

इस मामले में बच्चे की मां ने अपनी भांजी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस अधीक्षक (शहर) उदयशंकर सिंह ने बताया, ‘‘महिला कांस्टेबल रेशमा के दो वर्षीय बेटे दुष्यन्त उर्फ लड्डू की हत्या के मामले में आरोपी पूजा (18) को अभी तक होश नहीं आया है। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। लेकिन हम मामले को कई अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘इसके पीछे पबजी जैसे गेम या कोई और भी कारण हो सकता है। या उसे घर नहीं जाने देने की भी वजह हो सकती है।’’

गौरतलब है कि पुलिस लाइन में रह रही महिला सिपाही रेशमा मथुरा में तैनात हैं जबकि उनके पति सूरज भी सिपाही हैं और हाथरस के सहपऊ थाने में तैनात हैं।

रेशमा की भांजी पूजा एक साल से उनके साथ रह रही थी।

भाषा सं. सिम्मी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में