पोखरण प्रशिक्षण संस्थान का मिग -27 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

पोखरण प्रशिक्षण संस्थान का मिग -27 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - February 13, 2019 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नई दिल्ली। राजस्थान के पोखरण प्रशिक्षण संस्थान में मिग -27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिससे बैठे पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ज्ञात हो कि मिग 27 विमान का प्रशिक्षण किया जा रहा था। जो सुबह जैसलमेर से उड़ा था। जो थोड़ी देर बाद ही क्रेश हो गया। पुलिस और विभागीय अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच में लगे हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>A MiG-27 aircraft airborne for a training mission from Jaisalmer, Rajasthan crashed around 6:10 PM near Pokhran Range. Pilot ejected safely. A Court of inquiry will investigate the cause of the accident. <a href=”https://t.co/UAykQjGVCZ”>pic.twitter.com/UAykQjGVCZ</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1095318283111153664?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 12, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 

रक्षा प्रवक्ता कर्नल सोम्बित घोष ने बताया कि पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया. घोष ने कहा, ‘मिग 27 विमान नियमित उड़ान पर था. पायलट विमान से सुरक्षित तरीके से बाहर निकल गया. एक कोर्ट आफ इंक्वायरी दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी.’ जैसलमेर की पुलिस अधीक्षक किरण कांग ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।