KTU Shahid Ali reinstated again
रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे जनसंचार एवं पत्रकारिता विश्विद्यालय के बर्खास्त प्रोफेसर शाहिद अली को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली हैं। सुको ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए शाहिद अली की सेवाएं फिर से बहाल कर दी हैं। (KTU Shahid Ali reinstated again) उन्होंने वकील के माध्यम से एचसी के फैसले को चुनौती दी थी। गौरतलब हैं कि डॉ शाहिद अली दो-दो बार बर्खास्त किये जा चुके हैं जबकि दोनों ही बार उन्हें कोर्ट से राहत भी मिल चुकी हैं।