खनन माफियाओं ने फिर किया वन विभाग की टीम पर हमला, फायरिंग कर किया पथराव

खनन माफियाओं ने फिर किया वन विभाग की टीम पर हमला, फायरिंग कर किया पथराव

  •  
  • Publish Date - January 3, 2019 / 07:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

भिंड। भिण्ड में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वे अब प्रशासनिक अमले पर हमले करने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला फूप थाना इलाके के रानीपुरा गांव का है। जहां प्रतिबंधित चंबल रेत का अवैध खनन कर रहे रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी और कार्रवाई के लिए पहुंची टीम पर पत्थर भी बरसाएं।

पढ़ें-मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 14 सीनियर अफसर इधर से उधर

अचानक हमले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल के साथ पुलिस टीम पहुंची और इलाके को घेरकर छावनी में तब्दील कर दिया। बडी तादात में पुलिस फोर्स के पहुंचने पर डरे रेत माफिया मौका देखते ही भाग गए। दरअसल वन विभाग के रानीपुरा गांव में चम्बल सेंचुरी से रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी की मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम न रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने ले जा रहे थी कि। तभी रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम को चारों तरफ से घेर लिया। माफियाओं ने पहले फायरिंग की फिर जमकर पथराव भी किया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।