विधासभा सभा का मानसून सत्र, अनुपूरक बजट समेत नए विधेयक ला सकती है सरकार.. देखिए

विधासभा सभा का मानसून सत्र, अनुपूरक बजट समेत नए विधेयक ला सकती है सरकार.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 8, 2019 / 07:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई में शुरू होगा। जुलाई के दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित है सत्र। एक हफ्ते का हो सकता है मानसून सत्र। सत्र के दौरान अनुपूरक बजट समेट कुछ नए विधेयक भी ला सकती है सरकार।

पढ़ें- शिक्षाकर्मियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, बर्खास्…

सभ के दौरान 7 बैठकों में कई फैसले ले सकती है सरकार। सीएम बघेल और स्पीकर डा.महंत ने सत्र को अंतिम रुप दे दिया है। इसमें सरकार इस साल के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी।

पढ़ें- सीएम कमलनाथ 10 को लेंगे शपथ, छिंदवाड़ा से पिता-पुत्…

लोकसभा चुनावों के बाद हो रहे सत्र में हार जीत को लेकर राजनीति भी खूब होगी। सत्र की अधिसूचना मंगलवार को जारी किए जाने के संकेत हैं।

पढ़ें- जंगल में भीषण जलसंकट, लू के चपेट में आने से एक दर्जन बंदरों की मौत, वनविभाग जुटा लीपापोती में

नया रायपुर को नवा रायपुर किए जाने पर रमन की प्रतिक्रिया.. देखिए