3 साल के जुड़वा बच्चों को बचाने 2 भालुओं से भिड़ गई मां, बेहोश होने पर बची जान

3 साल के जुड़वा बच्चों को बचाने 2 भालुओं से भिड़ गई मां, बेहोश होने पर बची जान

  •  
  • Publish Date - December 25, 2020 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

मनेंद्रगढ़, छत्तीसगढ़। मनेंद्रगढ़ के महाई इलाके की में अपने जुड़वा बच्चों को बचाने एक महिला भालू से भिड़ गई। तीन साल को दो बच्चों को बचाने मां लगातार भालू से संघर्ष करती रही।

पढ़ें- सीएम बघेल ने खुड़मुड़ा मर्डर केस के पीड़ित परिवार से की मुलाकात, बच्चों के लिए 1-1 लाख की FD और प…

संघर्ष करते बेहोश होने पर महिला की जान बच पाई। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

पढ़ें- सीएम बघेल ने सेंट पॉल केथेड्रल पहुंचकर मसीही समाज सहित प्रदेशवासियो…

महिला खेत में बकरी चरा रही थी, इसी दौरान दो भालू खेत में आ गए थे। महिला अपनी जान की परवाह किए बिना जुड़वां बच्चों को बचाने दोनों भालुओं से जूझती रही। 

पढ़ें- तीजन बाई की जीवनी पर बॉलीवुड में बनने जा रही फिल्म, छत्तीसगढ़ी सीखन…

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में खाने और पानी की तलाश में अक्सर जंगली जानवर रिहायशी में इलाकों में आ धमकते हैं।