महाराष्ट्र के ठाणे में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: September 13, 2020 1:48 pm IST

ठाणे, 13 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 42 वर्षीय एक मोटरसाइकिल चालक की उस वक्त मौत हो गई, जब नशे में धुत कार के चालक ने उसके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना भिवंडी बस्ती में शनिवार रात को हुई, जिसके बाद आरोपी राहुल वाघमारे (30) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मृतक श्रीधर सयाना रुद्र कल्याण की ओर जा रहा था, जब यह दुर्घटना हुई। पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया कि आरोपी को बाद में पकड़ लिया गया और उसे नशे में धुत पाया गया।

भिवंडी पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया।

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में