मप्र विधानसभा : 23 हजार करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट पेश, मप्र आयुर्विज्ञान परिषद संशोधन विधेयक पारित

मप्र विधानसभा : 23 हजार करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट पेश, मप्र आयुर्विज्ञान परिषद संशोधन विधेयक पारित

  •  
  • Publish Date - December 18, 2019 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

भोपाल। विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन आज सदन में मौजूदा वित्तीय वर्ष का पहला सप्लीमेंट्री बजट पेश किया गया। इस पर कल सदन में चर्चा होगी, वित्त मंत्री तरुण भनौत ने 23 हजार करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट सदन में पेश किया।

यह भी पढ़ें — जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रत्याशी के बेटे को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

किसान मुआवजा, कर्ज माफी, कर्मचारी, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण,
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव रखा गया है। इसमें प्राकृतिक आपदा राहत के लिए सबसे ज्यादा 13 हजार करोड़ का बजट प्रावधान है।

यह भी पढ़ें — बाबा गुरु घासीदास जयंती की पूर्व संध्या पर महंत बाड़…

आज मप्र आयुर्विज्ञान परिषद संसोधन विधेयक पारित किया गया, जिसमें सरकारी चिकित्सालयों में डॉक्टरों की कमी की पूर्ति के लिए करार है, विधेयक में कॉलेज ऑफ फिजिशियन एण्ड सर्जन, मुम्बई के साथ करार किया गया है।

यह भी पढ़ें — नौकरी पेशा लोगों को सौगात, PF खाते से निकाल सकेंगे …

वहीं राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए सरकारी चिकित्सालयों में एनेशथीशिया, जनरल मेडिसिन, साइकोलॉजीकल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, मेडिकल रेडियोलॉजी एवं इलेक्ट्रोलॉजी इमरजेंसी मेडिसिन में डिप्लोमा पाठ्क्रम शुरू होंगे।