मासूम से ज्यादती, फूफा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

मासूम से ज्यादती, फूफा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

मासूम से ज्यादती, फूफा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: May 23, 2018 4:12 am IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में मासूम से हैवानियत की घटना से फिर शर्मसार हुई है। भोपाल में पांच साल की मासूम से ज्यादती का मामला सामने आया है। मासूम बच्ची से पिछले साल भर से उसका फूफा ही दरिंदगी करता आ रहा था। दरअसल बच्ची के परिजनों की मौत के बाद बच्ची अपने फूफा के घर पर रह रही थी।

ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने बीजेपी सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस को लैंड माइन से उड़ाया

अपने माता-पिता को खो चूकी मासूम अपने फूफा को ही सहारा समझने का भूल कर बैठी। फूफा की गंदी नीयत और उसकी बेशर्म हरकतों से अनजान मासूम फूफा के साथ रहती थी। 

 ⁠

ये भी पढ़ें- लिंक एक्सप्रेस में आग, यात्रियों में भगदड़

आरोपी ने साल भर में कई बार मासूस से दरिंदगी की। यहीं नहीं बच्ची से एक इंजीनियरिंग के स्टूडेंट और 12 साल के लड़के पर भी दुष्कर्म करने का आरोप है। किसी तरह मामले की भनक चाइल्ड लाइन को मिली। चाइल्ड लाइन की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाग सेवनिया क्षेत्र का ये मामला है।  

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में