भोज मुक्त विवि में 26 कोर्स बंद, 20 हज़ार से ज्यादा स्टूडेंट्स के एडमिशन रद्द

भोज मुक्त विवि में 26 कोर्स बंद, 20 हज़ार से ज्यादा स्टूडेंट्स के एडमिशन रद्द

  •  
  • Publish Date - February 7, 2019 / 11:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

 

भोपाल, मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्व विद्यालय ने सत्र 2018-2019 के पोस्ट ग्रेजुएट के 26 कोर्स बंद कर दिए हैं । विश्वविद्यालय के कुलसचिव के आदेशानुसार सभी 26 विषयों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के आवेदन निरस्त करते हुए उनके प्रवेश शुल्क को आरटीजीएस के जरिए विद्यार्थियों के खाते में सीधे स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- CBI जांच में घिरे अधिकारी की गुमशुदगी और मौत का मामला, एएसआई लाइन अटैच

ऐसा अनुमान है कि तकरीबन करीब 20 हज़ार स्टूडेन्ट के एडमिशन निरस्त किए जा रहे हैं,साथ ही इन विद्यार्थियों को करीबन 3 करोड़ की राशि हस्तांरित की जाएगी,इसके लिए क्षेत्रीय केंद्र और उनके निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, साथ ही बंद किए जाने वाले कोर्स के विद्यार्थियों के बैंक खाते की प्रथम प्रष्ठ की फोटोकॉपी जल्द से जल्द जमा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिन कोर्स को बंद किया गया है उसकी सूची निम्नानुसार है।

ये भी पढ़ें-सीजी पीएससी करेगा कई पदों पर भर्ती, 16 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

बीबीए ,बीसीए, एमबीए, एमसीए, बी लिस, एम लिस,एमबीए (एम ए)प्रथम वर्ष के साथ ही एम एस डब्लू पूर्वाध्द, एमएससी (कम्प्यूटर साइंस) पूर्वाध्द, एमएमसी वनस्पतिशास्त्र पूर्वाध्द,एमएमसी रसायन शास्त्र पूर्वाध्द, एमएमसी गणित पूर्वाध्द, एमएमसी भौतिक पूर्वाध्द, एम ए ( AIHCA)पूर्वाध्द,एम ए अंग्रेजी पूर्वाध्द, एम ए हिन्दी पूर्वाध्द,एम. ए. इतिहास पूर्वाध्द, एम. ए. राजनीतिशास्त्र पूर्वाध्द, एम. ए. संस्कृत पूर्वाध्द, एम. ए. समाज शास्त्र पूर्वाध्द, एम. ए. भूगोल पूर्वाध्द, एम. ए. लेखा पूर्वाध्द, एम.कॉम. प्रबंधन पूर्वाध्द, बीजेएमसी, एमजेएमसी पूर्वाध्द ।