मूक बधिर हॉस्टल में लड़की-लड़कों से ज्यादती का आरोप, संचालक और साथी गिरफ्तार

मूक बधिर हॉस्टल में लड़की-लड़कों से ज्यादती का आरोप, संचालक और साथी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 15, 2018 / 02:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

भोपाल। मूकबधिर हॉस्टलों में रहने वाले लड़केलड़कियों के शोषण के मामले में मध्यप्रदेश ने उत्तरप्रदेश और बिहार को भी पीछे छोड़ दिया हैराजधानी भोपाल में अश्वनी शर्मा द्वारा हॉस्टल में मूकबधिर लड़कियों से ज्यादाती मामले की जांच थमी भी नहीं थी कि एक और हॉस्टल संचालक की घिनौनी करतूत का पर्दाफाश हुआ है। 71 साल के बुजुर्ग एमपी अवस्थी पर मूक बधित लड़कियों और लड़कों ने गंभीर आरोप लगाए हैं

बैरागढ़ कला स्थित मूकबधिर दो युवतियों और चार युवकों ने शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप लगाया हैपुलिस के मुताबिक मामला सामने आने के बाद तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैंदो प्रकरण टीटी नगर थाने में शून्य पर कायम किए गए हैं, वहीं एक प्रकरण सामाजिक न्याय विभाग ने खजूरी थाने में दर्ज करवाया हैपुलिस विवेचना में आरोपी भी एक से बकर तीन हो गए हैं

यह भी पढ़ें : कमलनाथ ने महाकुंभ को बताया सरकारी कुंभ,कहा-जनता ने नकारा तो सरकारी कर्मचारी बने सहारा

दरअसल हॉस्टल संचालक एमपी अवस्थी, उसका भाई और सहयोगी भी लड़कियों औ लड़कों का शारिरिक शोषण कर रहे थेपुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया हैपुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रकरण की आगे जांच के लिए अलग से टीम लगाई गई है जो पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच करेगी अगर इस मामले में और कोई मूकबधिर लड़की या लड़का सामने आता है तो उसकी भी शिकायत दर्ज की जाएगी

पहले अश्वनी शर्मा और अब एमपी अवस्थी की घिनौनी करतूत का तो पर्दाफाश हो गया हैलेकिन जानकारों की माने तो मध्यप्रदेश के हालात यूपी और बिहार से भी बदतर हैंमध्यप्रदेश में संचालि हो रहे मूकबधित हॉस्टलों में सामाजिक न्याय विभाग और पुलिस की लापरवाही की वजह से अधिकांश हॉस्टलों में शोषण किया जा रहा हैमूकबधिरों के लिए काम करने वालों का दावा है कि अगर सामाजिक न्याय विभाग समयसमय पर औचक निरीक्षण करे तो कई ऐसी लड़कियां आरोपियों के चंगुल से बच कर निकल पाएंगी

यह भी पढ़ें :  अयोध्या मंदिर थीम पर बना गणेश पंडाल ,दूसरे प्रदेश से भी देखने आ रहे लोग

पुलिस इस मामले में ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सामाजिक न्याय विभाग ने शिकायतों के बाद भी हॉस्टल के नाम पर पैसा कैसे रिलीज कियाअधिकारियों की माने तो बिना सांठगांठ के पैसा रिलीज होना संभव नहीं हैंअब पूरे मामले की तह तक जान के लिए पुलिस लड़कियों को आरोपियों को आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ करेगी इसके अलावा प्रदेशभर के हॉस्टलों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है

वेब डेस्क, IBC24