युवक ने खेल विभाग के दफ्तर के सामने खाया जहर,कर्मचारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

युवक ने खेल विभाग के दफ्तर के सामने खाया जहर,कर्मचारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

युवक ने खेल विभाग के दफ्तर के सामने खाया जहर,कर्मचारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: September 20, 2018 2:32 pm IST

मुरैना। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को एक युवक ने खेल विभाग के ऑफिस के सामने जहर खा लिया। जैसे ही उसने जहर खाया उसे उल्टियां होने लगीं और वहां मौजूद लोगों ने युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने युवक की हालत गंभीर बताई है। युवक ने खेल विभाग के कर्मचारी दिलीप माहौर और नरेन्द्र तोमर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित युवक राकेश के मुताबिक एक साल पूर्व खेल विभाग के बाबू दिलीप माहौर की मारपीट हुई थी। समें चार-पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर हुई। उस एफआईआर में किसी राकेश नामक युवक का नाम भी शामिल था।

 ⁠

यह भी पढ़ें : मुआवजे की राशि निकलवाने 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया एनवीडीए का बाबू

युवक ने बताया कि चूंकि वह प्रतिदिन स्टेडियम में दौड़ का अभ्यास करने जाता था। इसलिए दिलीप माहौर ने पुलिस से मुझे ही राकेश के तौर पर बता दिया। जबकि मारपीट करने वाला कोई दूसरा राकेश था। तभी से पुलिस राकेश को परेशान कर रही थी।

पीड़ित युवक के मुताबिक उसने कई बार दिलीप माहौर व नरेन्द्र तोमर से बात की। लेकिन वह हर बार टाल देते थे। इसलिए उसने आज जहर का सेवन किया है। वही कोतवाली पुलिस युवक की शिकायत पर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में