महाकाल मंदिर को हरियाली और सौर ऊर्जा के लिए नेशनल ग्रीन अवार्ड | MP News :

महाकाल मंदिर को हरियाली और सौर ऊर्जा के लिए नेशनल ग्रीन अवार्ड

महाकाल मंदिर को हरियाली और सौर ऊर्जा के लिए नेशनल ग्रीन अवार्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : October 25, 2018/10:13 am IST

उज्जैन विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने 2018 के ग्रीन रेवेरेंट अवार्ड के लिए चुना है। ये अवार्ड एक नवम्बर को हैदराबाद में दिया जाएगा। काउंसिल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्रीन बिल्डिंग का सर्वे कर उन्हें अवार्ड देती है

काउंसिल ने ग्रीन प्लेस ऑफ़ वरशिप अभियान में 2016 से मंदिरों का भी सर्वे शुरू किया हैसाल 2017 में वेंकटेश्वर स्वामी व पद्मावती अम्मवारू तिरुपति तथा नेमिनाथ जैन मंदिर अहमदाबाद को अवार्ड दिया गया थामहाकाल मंदिर के लिए कि गए सर्वे में संस्था ने पाया कि मंदिर परिसर का 15 फीसदी हिस्सा लैंडस्केप, परिसर में वाटरबॉडी कोटि तीर्थ कुंड, पेड़ सुरक्षित, दिव्यांगों के लिए रैम्प, व्हीलचेयर , 110 किलोवाट बिजली का सोर उर्जा से उत्पादन सोलर गीजर का इस्तेमाल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी पर चाकू से हमला, जख्मी 

इसके साथ ही काउंसिल ने परिसर में 5 स्टार रेटेड पंखे, एसी, परिसर में एलडी लाइट्स का उपयोग, आरओ वाटर की सप्लाई, हाईजेनिक खुला वातावरण, प्राकृतिक रौशनी व हवा का इंतजाम, फूल और कचरे से खाद बनाने का इंतजाम पायासंस्था का अवार्ड फंक्शन 1 नवम्बर को हैदराबाद में होगा, जिसमें उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासक शामिल होंगे

वेब डेस्क, IBC24