सूबेदार बेटे ने एसडीओ पिता पर की चालानी कार्रवाई, गाड़ी पर लगी काली फिल्म निकलवाई | MP News :

सूबेदार बेटे ने एसडीओ पिता पर की चालानी कार्रवाई, गाड़ी पर लगी काली फिल्म निकलवाई

सूबेदार बेटे ने एसडीओ पिता पर की चालानी कार्रवाई, गाड़ी पर लगी काली फिल्म निकलवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : October 27, 2018/8:46 am IST

उमरिया। गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस के रिश्वत लेकर छोड़ देने के कई किस्से सामने आते रहते हैं। ऐसे में अगर कोई पुलिसकर्मी सरकारी पद पर बैठे अपने पिता पर चालानी कार्रवाई कर दे तो एकबारगी यकीन नहीं होता। लेकिन ऐसा हुआ है मध्यप्रदेश के उमरिया में जहां एक सूबेदार बेटे ने एसडीओ पिता की गाड़ी को रोककर काली फिल्म निकालकर चालानी कार्रवाई की।

दरअसल कटनी की बोहरीबंद तहसील में पदस्थ एसडीओ आरबी सिंह अपने नातियों से मिलने उमरिया आ रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी के शीशों में काली फिल्म लगी होने के कारण रास्ते में उन्हें पुलिस ने रोका। यहां ड्यूटी पर सूबेदार अखिल सिंह तैनात थे, जो कि आरबी सिंह के ही पुत्र हैं। हालात को देखते हुए अन्य पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई करने में आनाकानी की।

यह भी पढ़ें : रेणु जोगी ने जकांछ से खरीदा कोटा के लिए नामांकन फॉर्म, जोगी ने मरवाही से 

लेकिन सूबेदार अखिल सिंह ने बिना देर किए अपने अमले को कार्रवाई में कोई भेदभाव न करने का आदेश दिया और खुद गाड़ी में लगी फिल्म निकालने लगे। इस दौरान पिता ने भी बेटे को ड्यूटी करने से नहीं रोका और 500 रुपए का जुर्माना भी भरा।

वेब डेस्क, IBC24