सांसद राकेश सिंह जिला प्रशासन को सौंपेंगे 18 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन, इधर नकली रेमडेसिविर मामले में SIT जांच में बड़ा खुलासा | MP Rakesh Singh will hand over 18,000 Remedesvir injections to the district administration

सांसद राकेश सिंह जिला प्रशासन को सौंपेंगे 18 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन, इधर नकली रेमडेसिविर मामले में SIT जांच में बड़ा खुलासा

सांसद राकेश सिंह जिला प्रशासन को सौंपेंगे 18 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन, इधर नकली रेमडेसिविर मामले में SIT जांच में बड़ा खुलासा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : May 16, 2021/6:11 am IST

जबलपुर। नकली रेमडेसिविर मामले में इंदौर में गिरफ्तार प्रखर कोहली से पूछताछ और SIT जांच में बड़ा खुलासा हुआ है, बताया गया है कि मोखा ने फर्जी आईडी से नकली रेमडेसिविर मंगवाए थे। इंदौर से अम्बे ट्रेवल्स से फर्जी आईडी से नकली रेमडेसिविर आए थे, फर्जी आईडी वाले शख्स को पुलिस ढूंढ रही है। फिलहाल 5 दिन की रिमांड पर लिए गए फार्मासिस्ट देवेश चौरसिया से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें: क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक लेंगे सीएम शिवराज, कोरोना के हालातों की करेंगे समीक्षा

जबलपुर शहर में मरीजों को कोरोना संक्रमण के बीच इलाज में आज राहत मिलेगी, सांसद राकेश सिंह ने आज जिला प्रशासन को 18 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन सौंपेंगे, सांसद निधि से इंजेक्शन की व्यवस्था सांसद ने की है, जिला प्रशासन को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में इंजेक्शन सौंपेंगे। जरूरतमंद मरीजों के लिए अस्पतालों को इंजेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: जगदलपुर जिला भी 31 मई रात 12 बजे तक ‘लॉक’, लॉकडाउन …

इधर जबलपुर में गैलेक्सी हॉस्पिटल में 5 लोगों की मौत के मामले में गैलेक्सी हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों से पूछताछ पुलिस करेगी। ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी, FIR दर्ज करने के बाद नए सिरे से जांच में पुलिस जुटी है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज हुआ है। यहां अस्पताल के असिस्टेंट मैनेजर और ऑक्सीजन ऑपरेटर पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी और भी हो सकते हैं, मामले में जांच कमेटी और अस्पताल स्टाफ का बयान दर्ज होगा, लार्डगंज थाना पुलिस बयान करवाएगी दर्ज।

ये भी पढ़ें:  टीकाकरण केंद्रों में सुबह 4 बजे से लगी भारी भीड़, ए…

वहीं जबलपुर में कोरोना मरीज से लूट पर कार्रवाई की गई है, सेंट्रल किडनी हॉस्पिटल पर CMHO ने कार्रवाई की है, अस्पताल में नए कोरोना मरीज भर्ती करने पर रोक लगा दी गई है, सेंट्रल किडनी हॉस्पिटल को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है, भविष्य में गड़बड़ी मिलने पर मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी है, अस्पताल यहां कोरोना मरीज से निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूल रहा था।

 
Flowers