President of MP Olympic Association : रमेश मेंदोला चौथी बार बने एमपी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, VD शर्मा उपाध्यक्ष और दिग्विजय सिंह सचिव चुने गए

President of MP Olympic Association : रमेश मेंदोला चौथी बार बने एमपी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, VD शर्मा उपाध्यक्ष और दिग्विजय सिंह सचिव चुने गए

  •  
  • Publish Date - July 18, 2021 / 08:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

President of MP Olympic Association

जबलपुर । मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ की बैठक में आज रमेश मेंदोला को MP ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया है, रमेश मेंदोला निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है। बता दें कि मेंदोला पिछले तीन कार्यकाल से संगठन के अध्यक्ष हैं और एक बार फिर यह पद उनके हिस्से आ गया है। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया है, इनके अलावा दिग्विजय सिंह ओलंपिक संघ के सचिव बने है।

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission latest news on Bonus : संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द मिलेगा बोनस, सरकार ने प्रस्ताव को दी हरी झंडी

एमपीओए की चुनावी वार्षिक साधारण सभा की बैठक जबलपुर में 18 जुलाई को रखी गई थी। इसी दौरान चार साल के लिए सभी पदों पर आधिकारिक मुहर लग गई है। इंदौर के क्षेत्र क्रमांक दो से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला चौथी बार अध्यक्ष बने हैं। क्योंकि उनके खिलाफ किसी ने नामांकन नहीं भरा था।

ये भी पढ़ें: सहायक इंजीनियर के घरों पर छापा, शुरूआती जांच में मिले काली कमाई के …

जबलपुर के बीजेपी नेता दिग्विजय सिंह तीसरी बार सचिव पद संभालेंगे। वे भी संघ से जुड़ा चेहरा हैं। इंदौर के पूर्व विधायक जीतू जिराती एक बार फिर ‘कोष’ संभालेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी उपाध्यक्ष बनना तय था।

ये भी पढ़ें: दुर्घटनाग्रस्त हुआ चाइम्स एविएशन का ट्रेनिंग विमान, रनवे छोड़कर सड़…