मुंबई पुलिस ने 20 लाख रुपये चोरी करने के मामले में हरियाणा से युवक को गिरफ्तार किया

मुंबई पुलिस ने 20 लाख रुपये चोरी करने के मामले में हरियाणा से युवक को गिरफ्तार किया

मुंबई पुलिस ने 20 लाख रुपये चोरी करने के मामले में हरियाणा से युवक को गिरफ्तार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: February 17, 2021 4:01 pm IST

मुंबई, 17 फरवरी (भाषा) मुंबई के उपनगर अंधेरी स्थिति एक कारोबारी के घर से 20 लाख रुपये चुराने के आरोप में हरियाणा से 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से आरोपी अजय वाल्मिकी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वह सफाई कर्मी के तौर पर काम करता था।

अधिकारी ने बताया कि अंधेरी में रहने वाले एक कारोबारी ने पिछले हफ्ते पुलिस में शिकायत की थी कि एक अावासीय सोसाइटी में स्थित उनके फ्लैट से उनका बैग गायब है जिसमें 20 लाख रुपये थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने वाल्मिकी की पहचान की जो इमारत के पास ही रहता है तथा आगे की जांच में उसकी संलिप्तता सामने आई।

अधिकारी ने बताया कि एक विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपी के राजस्थान तथा दिल्ली में होने का पता चला और आखिरकार उसे हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 19 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंद्ध धारा में मामला दर्ज किया गया है और उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा

नोमान उमा

उमा


लेखक के बारे में