छत्तीसगढ़ के चर्चित सतवंत हत्याकांड का आरोपी 13 साल बाद गिरफ्तार,शादी समारोह में पुलिस की घेराबंदी

छत्तीसगढ़ के चर्चित सतवंत हत्याकांड का आरोपी 13 साल बाद गिरफ्तार,शादी समारोह में पुलिस की घेराबंदी

छत्तीसगढ़ के चर्चित सतवंत हत्याकांड का आरोपी 13 साल बाद गिरफ्तार,शादी समारोह में पुलिस की घेराबंदी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: April 27, 2018 2:56 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित महिंद्रा ट्रेवल्स के मालिक सतवंत गिल गप्पू हत्याकांड का मुख्य आरोपी 13 साल बाद पकड़ में आया है। आरोपी नीलध्वज ठाकुर पकलू 2005 से फरार था। उसने सद्दाम ट्रेवल्स के मालिक के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।  बताया जा रहा है कि आरोपी रायपुर में एक शादी में आया था, उसे शादी कार्यक्रम के दौरान गिरफ्तार किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि महिंद्रा टैवल्स और सद्दाम टैवल्स के बीच बसों की टाइमिंग को लेकर अक्सर विवाद होता था। 27 मई 2005 को दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि संतवत सिंह और अबरार अहमद मदारी के बीच टकराव की स्थिति आती रहती थी। इस बीच मदारी ने उप्र के बदमाश किस्म के लोगों को कर्मचारी के रूप में अपने यहां नौकरी पर रख लिया था। ये लोग महेन्द्रा टैवल्स के कर्मचारियों से लड़ाई झगड़ा करते थे। 27 मई को सतवंत सुबह बस स्टैंड स्थित कार्यालय पहुंचा और स्कूटर से गैरेज की ओर निकला। इसी दौरान गैरेज के सामने जब वह अपनी स्कूटर रख रहा था, तो तीन मोटरसाइकिल में आए शार्प शूटरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। 

इस मामले में मदारी, बच्चू, बफाती, नूरा, समीम, नसीम, शब्बीर, फरीदा और पकलू के खिलाफ सबूत पाए गए थे। घटना के दिन से पकलू फरार था, जबकि शेष आरोपियों के खिलाफ अदालत में अभियोग पेश किया गया है। पकलू लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था, उसे 26 अप्रैल को डीडी नगर और मौदहापारा की पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

 ⁠

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में