पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने किया पुतला दहन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने किया पुतला दहन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

  •  
  • Publish Date - February 15, 2019 / 02:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

भानुप्रतापपुर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में देश-भर में गुस्से की लहर के बीच प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। भानुप्रतापपुर के स्कूली बच्चों ने मोमबत्ती जलाकर शांतिपूर्ण रैली निकाली।

वहीं शहर के मुस्लिम समाज ने भी आंतकवाद द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले को लेकर के आतंकवादियों के ऊपर गंभीर कार्रवाई के लिए एसडीएम कार्यालय में पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। आतंकी हमले का विरोध करते हुए मुस्लिम समाज ने शहर के मुख्य चौक आतंकवादियों का पुतला दहन भी किया।

यह भी पढ़ें : पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू में हिंसा, सांप्रदायिक तनाव की आशंका के मद्देनजर कई इलाकों में कर्फ्यू 

बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले को जम्मू-कश्मीर में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।