एमवीए सरकार महामारी के नाम पर बजट सत्र छोटा करने की कोशिश कर रही है : फडणवीस
एमवीए सरकार महामारी के नाम पर बजट सत्र छोटा करने की कोशिश कर रही है : फडणवीस

मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र सरकार पर कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बहाने विधानसभा के आगामी बजट सत्र को छोटा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
राज्य विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक के बाद उन्होंने यह बात कही।
इस मुद्दे पर भाजपा ने बैठक से बहिर्गमन किया था।
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार कोविड-19 के बढ़ते मामलों को बजट सत्र में कटौती के लिये इस्तेमाल कर रही है। भाजपा ऐसे कदम का विरोध करती है इसलिये हम बैठक से बहिर्गमन कर गए।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि किसी भी मुद्दे पर उससे सवाल पूछे जाएं।
फडणवीस ने आरोप लगाया, “प्रदेश सरकार में व्यापक भ्रष्टाचार है लेकिन वह कोई जांच नहीं चाहती।”
उन्होंने कहा कि विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव भी बैठक के एजेंडे में नहीं था।
बजट सत्र मुंबई में एक मार्च से शुरू होना है।
भाषा
प्रशांत नरेश
नरेश