शिव तेरी नर्मदा हो गई मैली !

शिव तेरी नर्मदा हो गई मैली !

  •  
  • Publish Date - May 1, 2018 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

भोपाल। नर्मदा के घाटों को कचरे से मुक्त करने का वादा भी सूबे के मुख्या शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरी नर्मदा सेवा यात्रा में जोर-शोर से किया था, कहा गया था कि तटों पर कचरा पेटियां रखी जाएंगी, नहाने वालों के लिए चेंजिंग रुम बनेंगे और मुक्तिधामों का निर्माण भी होगा। लेकिन जमीनी हकीकत क्या है क्या ये हो पाया…जानिए इसकी पूरी पड़ताल…..

देखें – 

कचरे के साथ ही कचरे के निष्पादन के लिए भी शिवराज सरकार ने बड़े वादे किए थे लेकिन जमीन पर कचरा निष्पादन के लिए क्या कुछ हुआ है.. इसकी सच्चाई हमारी इस रिपोर्ट में देखने को मिलती है। 

देखें – 

 

 

वेब डेस्क, IBC24