गरीब स्टूडेंट्स के लिए वरदान साबित हो रहा उड़ान कोचिंग, सुपर-30 की तर्ज पर नि:शुल्क कोचिंग | Narsinghpur Student:

गरीब स्टूडेंट्स के लिए वरदान साबित हो रहा उड़ान कोचिंग, सुपर-30 की तर्ज पर नि:शुल्क कोचिंग

गरीब स्टूडेंट्स के लिए वरदान साबित हो रहा उड़ान कोचिंग, सुपर-30 की तर्ज पर नि:शुल्क कोचिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : September 9, 2018/7:19 am IST

नरसिंहपुर। बिहार के आनंद कुमार के सुपर-30 की तर्ज पर नरसिंहपुर में भी छात्र-छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। उड़ान कोचिंग संस्था गरीब छात्र-छात्राओं के लिए किसी वरदान से कम नही है। उड़ान कोचिंग संस्था अपने आप मे किसी विश्वविद्यालय से कम नही जहां बिना किसी शुल्क के अध्यन्न के अलावा कंप्यूटर लैब ,लाइब्रेरी, और प्रयोगशाला जैसी सुविधाएं छात्र-छआत्रों को दी जा रही हैं जिसको लेकर अभ्यर्थी खासे उत्साहित हैं।

पढ़ें- रेप का आरोप लगाने वाली नन को विधायक ने बताया वेश्या,कहा-12 बार मजे लिए, 13वीं बार ये बलात्कार हो गया

ये कोचिंग संस्थान पूरी तरह से जनभागीदारी से चलाई जा रही है। विभिन्न कॉलेजों, संस्थानों के विद्वान आकर अपने अपने विषय का अध्यापन बिना कोई शुल्क लिए करते हैं। स्थानीय लोगों ने भी स्वेक्षा से लैब, लाइब्रेरी, और कंप्यूटर सिस्टम तक के लिए योगदान दिया है। क्लेक्टर समेत तमाम आला अधिकारी खुद समय निकालकर अभ्यर्थियों को प्रशक्षित करते हैं।

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers