नक्सली सहयोगी टीचर व ग्राम पटेल गिरफ्तार

नक्सली सहयोगी टीचर व ग्राम पटेल गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 30, 2018 / 11:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

 जगदलपुर  पुलिस ने आज दो नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक गांव का शिक्षक है और दूसरा गांव का ही रहने वाला पटेल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों के खिलाफ कुछ दिन पहले ही पुलिस को सुचना दी गयी थी।कि ये लोग गांव में आ कर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 

ये भी पढ़े –पति पत्नी की करेंट लगने से हुई मौत,एक दिन बाद पता चला परिवार को

  गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में एक रायगोन्दी गांव के  शासकीय विद्यालय का शिक्षक है वहीं दूसरा गांव का पटेल है। इन दोनों के  ही खिलाफ गांव के ही गोवर्धन कश्यप ने नक्सलियों की जानकारी बाहर न देने के नाम पर धमकी देने की की थी शिकायत।जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। जिस  शिक्षक को नक्सल सहयोगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उसका नाम मंजलु नेताम बताया जा रहा है.. 

ये भी पढ़े – डिरेल हुई मुंबई-हावड़ा ट्रेन, यात्री हुए परेशान

 

वहीं दूसरी खबर कोंडागांव से भी मिली है जिसमे  नक्सलियों ने आंगनबाड़ी सहायिका की पुलिस सहयोगी होने के आरोप में की हत्या कर दी है। 

web team IBC24