8-8 लाख के दो नक्सलियों ने किया समर्पण, पूछताछ में उगले राज

8-8 लाख के दो नक्सलियों ने किया समर्पण, पूछताछ में उगले राज

  •  
  • Publish Date - October 13, 2018 / 12:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

सुकमा। जिले मे लगातार नक्सलियो के कोर ज़ोन में सुरक्षाबलों के लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन का नतीजा अब सामने आने लगा है ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब सुकमा जिले मे हुए तमाम बड़े नक्सली घटनाओं मे शामिल दो 8-8 लाख के इनामी नक्सलियों ने सुकमा एसपी अभिषेक मीना के सामने सरेंडर कर दिया

सरेंडर करने वाले नक्सलियों मे एक महिला मुचाकी सुनीता और दिर्दो जोगा शामिल है। दोनों नक्सलियों के LOS के सदस्य रहे हैं। एसपी के मुताबिक पूछताछ मे सरेंडर करने वाले नक्सलियो ने बताया कि नक्सली बटालियन में सब कुछ अच्छा नही चल रहा है नक्सली पहले की अपेक्षा छुपने के लिए अन लंबी दूरी तय कर रहे हैं। वही महिलाओं को कभी भी नक्सली बड़ा दायित्व नही देते हैं।

यह भी पढ़ें : अमित शाह ने रायपुर में कार्यकर्ताओं को दिलाया संकल्प, चौथी बार बनानी है सरकार, देखिए वीडियो

एसपी ने बताया कि वही महिला नक्सलियों की कमांडर होती है जो बड़े नक्सली लीडर की पत्नी होती। नक्सलियों ने पूछताछ में बतायाकि नक्सलियों के कई बड़े लीडर भी सरेंडर करना चाहते हैं। लगातार मुठभेड़ों मे नक्सलियों को नुक़सान हो रहा है जिससे नक्सली संगठन मे कई लीडरो के बीच मतभेद जैसी स्थिति है

वेब डेस्क, IBC24