दक्षिण मुंबई में मेफेड्रोन विनिर्माण इकाई पर एनसीबी का छापा

दक्षिण मुंबई में मेफेड्रोन विनिर्माण इकाई पर एनसीबी का छापा

  •  
  • Publish Date - January 21, 2021 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके स्थित मेफेड्रोन (एमडी) विनिर्माण इकाई पर छापा मारा है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गुर्गे परवेज खान उर्फ ​​चिंकू पठान की गिरफ्तारी के बाद से एनसीबी की मुंबई जोनल इकाई बुधवार से छापेमारी कर रही है।

अधिकारी ने कहा कि खान को नवी मुंबई स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया गया था। उसका नाम गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थ तस्करों से पूछताछ में सामने आया था।

अधिकारी ने कहा कि खान से पूछताछ करने पर एनसीबी की टीम को डोंगरी इलाके में एक मेफेड्रोन कारखाने के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद वहां छापा मारा गया।

उन्होंने बताया कि एनसीबी ने कारखाने से नकदी और आग्नेयास्त्रों के अलावा करोड़ों रुपये की दवाएं जब्त की हैं। उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है।

परवेज खान करीम लाला का रिश्तेदार भी है। करीब लाला मुंबई में एक माफिया डॉन था जो साठ से अस्सी के दशक के शुरुआती दौर में सक्रिय रहा।

कुख्यात मादक पदार्थ आपूर्तिकर्ता खान के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई मामले लंबित हैं।

भाषा अमित मनीषा

मनीषा