राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 05:22 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 05:22 PM IST

चेन्नई, 12 मई (भाषा) राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच रविवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

राजस्थान रॉयल्स :

यशस्वी जायसवाल का गायकवाड़ बो सिमरजीत सिंह 24

जोस बटलर का देशपांडे बो सिमरजीत सिंह 21

संजू सैमसन का गायकवाड बो सिमरजीत सिंह 15

रियान पराग नाबाद 47

ध्रुव जुरेल का ठाकुर बो देशपांडे 28

शुभम दुबे का शिवम दुबे बो देशपांडे 00

रविचंद्रन अश्विन नाबाद 01

अतिरिक्त : 05

कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन

विकेट पतन : 1-43, 2-49, 3-91, 4-131, 5-131

गेंदबाजी :

तुषार देशपांडे 4-0-30-2

महीश तीक्ष्णा 4-0-28-0

शार्दुल ठाकुर 4-0-32-0

सिमरजीत सिंह 4-0-26-3

रविंद्र जडेजा 4-0-24-0

जारी भाषा नमिता

नमिता