Lok Sabha Chunav 2024 : दक्षिण भारत में NDA हुआ मजबूत! TDP, JSP और BJP में बन गई बात, मिलकर लड़ेंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव..
Alliance between TDP-JSP and BJP: बीजेपी, टीडीपी और जन सेना की शुक्रवार को बैठक हुई थी और उसी दौरान आधी रात को तीन पार्टी के बीच सहमति बन गई।
Alliance between TDP-JSP and BJP
Alliance between TDP-JSP and BJP : नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी ने अपनी 195 उम्मीदवारों से लैस पहली सूची जारी कर दी है। तो वहीं इस समय बीजेपी दक्षिण भारत के राज्यों को साधने में लगी हुई है। बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है। इस बीच, साउथ राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भाजपा, टीडीपी और जन सेना ने गठबंधन करने का फैसला किया है।
TDP, JSP and BJP to contest Lok Sabha, Vidhan Sabha elections together in Andhra Pradesh
Read @ANI Story | https://t.co/eA3hlnZn3a#AndhraPradeshElections2024 #TDS #JSP #BJP pic.twitter.com/WaSCnJ2scc
— ANI Digital (@ani_digital) March 9, 2024
BJP और TDP का रिश्ता बहुत पुराना
Alliance between TDP-JSP and BJP : बता दें कि BJP और TDP का रिश्ता बहुत पुराना है। दोनों पार्टियों का पहली बार गठबंधन साल 1996 में हुआ था। तब टीडीपी एनडीए में शामिल हुई थी। दोनों ने साल 2014 में लोकसभा चुनाव और विधानसभा साथ लड़ा था, जबकि जेएसपी ने 2014 के चुनावों में बीजेपी का समर्थन किया था। सीट बंटवारे को लेकर विचार किया जा रहा है। आंध्र प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि भाजपा, तेलुगु देशम पार्टी और जन सेना पार्टी के बीच आगामी लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनाने पर सहमति बन गई है।
सूत्रों के अनुसार बीजेपी, टीडीपी और जन सेना की शुक्रवार को बैठक हुई थी और उसी दौरान आधी रात को तीन पार्टी के बीच सहमति बन गई। बीजेपी और जन सेना को 24 लोकसभा सीटों में से करीब आठ सीटें मिलने की संभावनाएं हैं। साथ ही दोनों पार्टियों को आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 28 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है और बाकी बची हुई सभी सीटों पर टीडीपी चुनाव लड़ेगी। बता दें कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और 175 विधानसभा सीटें हैं।
गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बनी सहमति
गृहमंत्री अमित शाह और आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को मुलाकात की है। यह मुलाकात नई दिल्ली स्थित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आधिकारिक आवास हुई है। दोनों नेताओं की मुलाकात में भाजपा-टीडीपी के संभावित गठबंधन को लेकर सीट बंटवारें पर बात हुई है।
इससे पहले गुरुवार (7 मार्च) को नई दिल्ली में चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई थी। इसके बाद शुक्रवार को टीडीपी के राज्यसभा सांसद के. रवींद्र कुमार ने बताया कि टीडीपी और जेएसपी के साथ भाजपा के गठबंधन को घटक दलों ने सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



