एनआईए को बीच-बीच में खुलासे करने के बजाय जांच पूरी कर निष्कर्ष के बारे में बताना चाहिये: जयंत पाटिल | NIA should complete investigation instead of making revelations in between: Jayant Patil

एनआईए को बीच-बीच में खुलासे करने के बजाय जांच पूरी कर निष्कर्ष के बारे में बताना चाहिये: जयंत पाटिल

एनआईए को बीच-बीच में खुलासे करने के बजाय जांच पूरी कर निष्कर्ष के बारे में बताना चाहिये: जयंत पाटिल

एनआईए को बीच-बीच में खुलासे करने के बजाय जांच पूरी कर निष्कर्ष के बारे में बताना चाहिये: जयंत पाटिल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: March 17, 2021 11:31 am IST

मुंबई, 17 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट विस्फोटक से लदी एसयूवी मिलने के मामले में बीच-बीच में जांच के बारे में जानकारी देने के बजाय तफ्तीश पूरी होने के बाद निष्कर्ष के बारे में बताना चाहिये।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महाराष्ट्र प्रमुख पाटिल एनआईए द्वारा मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में यहां सहयाद्री अतिथि गृह में एमवीए ( शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन) के मंत्रियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

एनआईए ने वाजे द्वारा इस्तेमाल की गई एक मर्सिडीज कार को मंगलवार को जब्त कर उसमें से पांच लाख रुपये बरामद किये थे। साथ ही जांच एजेंसी ने उनके कार्यालय में तलाशी के दौरान ”अपराध में इस्तेमाल” किये गए दस्तावेज भी बरामद किये थे।

वाजे दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट 25 फरवरी को विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार मिलने के मामले में एनआईए द्वारा की जा रही जांच के केन्द्र में हैं।

पाटिल ने कार से नकदी और नोट गिनने वाली मशीन बरामद होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि एनआईए मामले की विस्तृत जांच कर रही है और इस मामले में शामिल लोगों के नाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं।

पाटिल ने कहा, ”मैंने कल भी यह मांग की थी कि एनआईए को जांच पूरी कर निष्कर्ष के बारे में बताना चाहिये। बेहतर होगा कि एनआईए बीच-बीच में खुलासे करने के बजाय जांच पूरी कर निष्कर्ष के बारे में बताए।”

इससे पहले, एमवीए की बैठक में हिस्सा लेने वाले राज्य के शहरी विकास मंत्री तथा शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से कहा था कि बैठक के दौरान वाजे से संबंधित मामले पर चर्चा हुई है।

पाटिल से जब इन खबरों के बारे में पूछा गया कि राकांपा ने शिवसेना से शिकायत की है कि परिवहन मंत्री अनिल परब गृह मंत्रालय के कामकाज में दखल दे रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि , ”ऐसी कोई जानकारी मुझे नहीं मिली है।”

उन्होंने कहा, ”इस मामले पर मेरे सामने कोई चर्चा नहीं हुई। मुझे नहीं पता कि गृह मंत्री ने ऐसी कोई शिकायत की है।”

राकांपा के नेता देशमुख महाराष्ट्र के गृह मंत्री हैं।

भाषा जोहेब अनूप

अनूप

लेखक के बारे में