ड्रग्स के धंधे में लिप्त हैं नाइजीरियाई: हंसराज अहीर

ड्रग्स के धंधे में लिप्त हैं नाइजीरियाई: हंसराज अहीर

  •  
  • Publish Date - October 25, 2017 / 07:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि नक्सलवाद खत्म करने के लिए उनके पास बोली, गोली, विकास और आर्थिक विकास सभी है। हमारी सरकार हर दिशा में प्रयास कर रही है ।

इसके साथ ही देश नशे की गिरफ्त में आर रहे युवाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले नाइजीरियाई ड्रग्स के धंधे में लिप्त हैं.

 

ये भी पढ़ें- ‘मध्य प्रदेश की सड़कें वॉशिंगटन से बेहतर’ शिवराज के बयान पर सिंधिया का वार

कश्मीर में आतंकवाद और छत्तीसगढ़झारखंड में नक्सलवाद कंट्रोल हुआ है। जल्द ही हमारी सरकार भी इसे खत्म कर देगी । अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान अहीर फोर्स और पुलिस के अफसरों की रिव्यू मीटिंग लेंगे और रिफ्यूजियों से भी मुलाकात करेंगे ।

ये भी पढ़ें- बिलासपुर की महिला ASI का आरोप, हेड कॉन्स्टेबल कई सालों से कर रहा था रेप

अहीर विशेष रूप से जैन मुनि रतन महाराज से मुलाकात करने रायपुर आए है । एयरपोर्ट पर गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने उनका स्वागत किया इस मौके पर सीआरपीएफ के आईजी प्रदीप गुप्ता, एसपी संजीव गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- दलदल में फंसा हाथियों का दल, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24