महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण औरंगाबाद में आठ मार्च तक रात का कर्फ्यू

महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण औरंगाबाद में आठ मार्च तक रात का कर्फ्यू

  •  
  • Publish Date - February 23, 2021 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

औरंगाबाद, 23 फरवरी (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले कुछ दिनों में बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगा दिया गया है जो आठ मार्च तक जारी रहेगा । वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि दिन में प्रशासनिक अधिकारियों की नागरिक निकाय एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक हुयी । उन्होंने बताया कि बताया कि इसके बाद यह निर्णय किया गया ।

उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र, मेडिकल एवं आपात सेवाओं तथा सार्वजनिक परिवहन को इससे छूट दी गयी है ।

गौरतलब है कि औरंगाबाद जिले में मरीजों की संख्या 50 हजार के के करीब पहुंच रही है ।

भाषा रंजन रंजन माधव

माधव