नीतीश ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जीत पर विभिन्न दलों को बधाई दी

नीतीश ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जीत पर विभिन्न दलों को बधाई दी

नीतीश ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जीत पर विभिन्न दलों को बधाई दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: May 3, 2021 4:07 pm IST

पटना, तीन मई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत पर विभिन्न दलों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने असम में दूसरी बार तथा पुडुचेरी में विजय हासिल करने पर भारतीय जनता पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

नीतीश ने तमिलनाडु में द्रमुक की जीत पर पार्टी एवं उसके नेता एम के स्टालिन को हार्दिक बधाई देते हुये कहा,‘‘ वर्ष 2017 एवं 2018

 ⁠

में चेन्नई यात्रा के दौरान आपसे मुलाकात में मैंने भविष्य में आपके तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनने की कामना की थी। मुझे पूरा विश्वास है कि आप राज्य को गौरव की नई ऊॅचाइयों पर ले जायेंगे। आपके पिताजी दिवंगत एम करूणानिधि जी आदर्शवादी, सफल एवं प्रसिद्ध नेता थे, जिनके प्रति मेरा गहरा सम्मान रहा है।’’

मुख्यमंत्री ने केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की जीत पर बधाई देते हुये कहा ,‘‘ पिनराई विजयन जी, केरल में लंबे समय के बाद ऐतिहासिक दूसरी बार जीत पर आपको मेरी बधाई है। मेरी कामना है कि आपके नेतृत्व में ‘ईश्वर के अपने देश’ को और समृद्धि प्राप्त होगी।’’

नीतीश ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजय हासिल करने पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

भाषा अनवर

रंजन दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में